Breaking News

बीज को नकली बताने पर व्यापारियों में रोष, बैठक की

श्रीगंगानगर में राजस्थान के कृषि मंत्री डा. किरोड़ीलाल मीणा व उनकी टीम द्वारा रीको स्थित बीजों की फैक्ट्री में लगातार दूसरे दिन छापेमारी करने से बीज व्यापारियों में रोष देखा गया है। व्यापारियों ने नई धानमंडी स्थित ट्रेडर्स एसो. भवन में बैठक करके कृषि मंत्री द्वारा बीज को नकली बताने पर विरोध प्रगट किया। व्यापारियों का कहना था कि बीज  नकली नहीं हो सकता। बीज नकली होता तो इतने साल तक सरकार ने कार्यवाही क्यों नहीं की।
बैठक के दौरान राजस्थान सीड्स प्रोडक्शन के सचिव रविन्द्र यादव ने कहाकि बीज स्टेंडर्ड व सब स्टेडर्ड हो सकता है। बीज नकली नहीं होता। नकली शब्द का प्रयोग करके व्यापारियों की प्रतिष्ठा को धक्का लगा है। गंगानगर का बीज देश भर में बिकता है। अवधि पार बीज पैक करने का आरोप भी गलत है। 

No comments