राजस्थान में शिक्षा विभाग बड़ा एक्शन, प्रदेश के 260 स्कूलों का अस्तित्व खत्म
राजस्थान में सरकारी विद्यालयों में कम नामांकन वाले स्कूलों पर आखिरकार गाज गिर गई है। नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 260 स्कूलों का अस्तित्व खत्म कर दिया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक के नाम शून्य व कम नामांकन तथा एक ही परिसर एवं नजदीक में संचालित स्कूलों को समन्वित करने का आदेश जारी किया है। इनमें अधिकतर प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल है। इनको निकट के माध्यमिक स्कूलों में मर्ज किया है।
No comments