दिल्ली में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान आग लगी, दो की मौत| SBT News | Rajasthan News
About This Video: दिल्ली के दिलशाद गार्डन की कोड़ी कॉलोनी में रविवार देर रात ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान भीषण आग लग गई। इस हादसे में 24 साल के युवक और 60 साल के बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। फायर डिपार्टमेंट को रात 11:32 बजे कॉल मिली और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। दो ई-रिक्शा और कई बाइकें जलकर राख हो गईं। पूरा मामला जानें इस रिपोर्ट में। 🔔 सब्सक्राइब करें SBT News को और शेयर करें ताकि ऐसी घटनाओं से लोग जागरूक हो सकें। #DelhiFire #DilshadGarden #ERickshawFire #KodiColony #BreakingNews
No comments