सीएम हाउस घेराव से पहले बेनीवाल सहित 5 नेताओं को पुलिस ने दिया नोटिस
रेजिडेंट डॉक्टर राकेश बिश्नोई की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस मामले में आज आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का ऐलान किया है। इससे पहले ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस ने हनुमान बेनीवाल समेत पांच नेताओं को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है।
यह नोटिस पुलिस थाना एसएमएस के थानाधिकारी की ओर से जारी किया गया है। नोटिस पाने वालों में सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक अभिमन्यु पुनिया, कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिल चौपड़ा, आरएलपी कार्यकर्ता श्रवण चौधरी और छात्र नेता निर्मल चौधरी शामिल हैं।
यह नोटिस पुलिस थाना एसएमएस के थानाधिकारी की ओर से जारी किया गया है। नोटिस पाने वालों में सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक अभिमन्यु पुनिया, कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिल चौपड़ा, आरएलपी कार्यकर्ता श्रवण चौधरी और छात्र नेता निर्मल चौधरी शामिल हैं।
No comments