इंदौरा, कुन्नर,गोठवाल व सोना बावरी दौसा पहुंचे
दौसा में राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में देशभर के कांग्रेस नेता शामिल हुए। दिवंगत कांग्रेस नेता राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्रीगंगानगर से सांसद कुुलदीप इंदौरा, श्रीकरणपुर विधायक रूपिन्द्र सिंह कुन्नर, पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल, नोहर से अमित चाचाण, पूर्व विधायक सोना देवी बावरी आदि शामिल हुए। इससे पहले सभी कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर में एकत्रित हुए और फिर वहां से दौसा के लिए काफिले में रवाना हुए।
No comments