Breaking News

राजस्थान में एक्स-रे के लिए फ्री कूपन देगी सरकार

राजस्थान में सरकारी हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीएचसी में एक्सरे की सुविधा नहीं होने पर अब फ्री वाउचर के जरिए सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है। प्रदेश में सरकार ने आमजन की सुविधा के लिए फ्री दवाइयां, जांच और इलाज की सुविधा तो दे रखी है, लेकिन उसका फायदा आमजन को पूरी तरह नहीं मिल रहा। राज्य के कुछ चुनिंदा हॉस्पिटलों में ही इन सुविधाओं के भरोसे मरीजों को इलाज मिल रहा है।
प्रदेश के 204 सीएचसी और 8 सैटेलाइट हॉस्पिटल ऐसे हैं, जहां एक्स-रे की एक बेसिक जांच की सुविधा ही नहीं है। मरीज को हॉस्पिटल के बाहर प्राइवेट लैब में एक्स-रे के लिए जाना पड़ता है।

No comments