Breaking News

सरकारी स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक की पाठ्य पुस्तकों का वितरण

राजस्थान में शैक्षिक सत्र 2025-26 में निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण शुरू हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने निर्देश जारी किए हैं कि प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित की जाएंगी। शिक्षा विभाग की तरफ से पाठ्य पुस्तकों के वितरण को लेकर 20 जून से शुरू कर दिया गया है। 425 पीइइओ को पाठ्य पुस्तक मंडल की ओर से किताबों के सेट बनाकर दिए जाएंगे। किताबों का वितरण प्रथम चरण में किया जा रहा है। इसमें पहली से छठी तक की सभी पुस्तकों के नाम बदले गए तथा पाठ्य पुस्तक में भी बदलाव किया गया है।

No comments