Breaking News

यूरोप दौरे पर राजस्थान-ओडिशा के पारंपरिक उपहार ले गए पीएम मोदी

क्रोएशिया दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा और राजस्थान के पारंपरिक उपहार लेकर गए हैं। उन्होंने क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच को ओडिशा की एक पट्टचित्र पेंटिंग उपहार में दी। जबकि प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच को सिल्वर कैंडल स्टैंड उपहार में दिया। 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच को सिल्वर कैंडल स्टैंड उपहार में दिया। राजस्थान का यह सिल्वर कैंडल स्टैंड क्षेत्र की पारंपरिक धातु कला का सुंदर उदाहरण है। कुशल कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित और उत्कीर्णन तकनीकों का उपयोग करके बनाए गए विस्तृत पुष्प और ज्यामितीय डिजाइन हैं। 

No comments