Breaking News

पीएम ने तिरंगा दिखाकर चिनाब आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया



कटरा-श्रीनगर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई, कश्मीर तक चलने वाली पहली ट्रेन
श्रीनगर। पीएम मोदी शुक्रवार सुबह 11 बजे जम्मू में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का तिरंगा दिखाकर उद्घाटन किया। पीएम यहां करीब एक घंटा रहे। इस दौरान वे रेलवे के अफसरों और ब्रिज बनाने वाले कर्मचारियों से मुलाकात की।
पीएम इंजन में बैठकर चिनाब आर्च ब्रिज से केबल स्टे अंजी ब्रिज तक पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे के अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन किया।

No comments