अब सुबह 5:30 से दोपहर 12:30 बजे तक काम करेंगे नरेगा श्रमिक
राजस्थान में बढ़ती गर्मी और तापमान की तीव्रता को ध्यान में रखते हुए, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों के लिए कार्य समय में परिवर्तन किया गया है। अतिरिक्त जिला कार्यक्र्रम समन्वयक एवं जिला परिषद जोधपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार, जोधपुर जिले में मनरेगा के कार्य अब प्रात: 5:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कराए जाएंगे। इस अवधि में ब्रेक नहीं मिलेगा। ये आदेश 15 जुलाई तक प्रभावी रहेंगे।
No comments