Breaking News

नागौर-सभापति का बैंकों को पत्र, परिषद के भुगतान-रोकने को कहा




नागौर नगर परिषद में सभापति-आयुक्त के बीच चल रहा शीतयुद्ध थमने का नहीं ले रहा। आज नागौर सभापति मीतू बोथरा ने उन सभी बैंक में ब्रांच मैनेजर को पत्र लिखकर किसी भी प्रकार का भुगतान करने से मना किया है, जिनमें नगर परिषद के खाते खुले हुए हैं। सभापति ने बैंकों को लिखे पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि जिला कलक्टर ने हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए रामरतन चौधरी को तय समयावधि से ज्यादा नगर परिषद आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हुआ है। सभापति मीतू बोथरा ने बैंकों को लिखे पत्र में कहा है कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार विशेष परिस्थितियों में आयुक्त के पद पर अपात्र को महज 15 दिन तक ही दिया जा सकता है।

No comments