Breaking News

मोदी सरकार के आज 11 साल पूरे: पीएम ने वीडियो शेयर किया; कहा-




लोगों की जिंदगी आसान बनाई, 3.70 लाख करोड़ से किसानों की मदद
केन्द्र में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने लिखा- हमारी सरकार की योजनाओं के केंद्र में गरीब भाई-बहनों के साथ जन-जन का कल्याण हो रहा है। हमने पूरी निष्ठा और सेवाभाव के साथ लोगों की जिंदगी आसान बनाने की पूरी कोशिश की है।
उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ से ज्यादा गैल कनेक्शन, मुद्रा योजना में 34 करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन, पीएम आवास योजना में 4 करोड़ से ज्यादा परिवारों को पक्के घर, पीएम सम्मान निधि से किसानों को 3.70 लाख करोड़ रुपए की मदद की।
इसके अलावा फसल बीमा से 1.75 लाख करोड़ रुपए की मदद की गई। 16 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्रों से गरीबों के 38 हजार करोड़ रुपए की बचत हुई। पीएम मोदी ने रविवार को कहा था- 11 सालों में एनडीए सरकार ने महिलाओं के नेतृत्व में विकास की परिभाषा बदल दी।

No comments