Breaking News

अज्ञात नकाबपोश शख्स ने युवती के पांव पर से किया वार, गंभीर घायल

सूरतगढ़ में वार्ड नंबर 13 में शिवबाड़ी के समीप पर शनिवार दोपहर अपने घर में सोई  35 वर्षीय एक युवती के पांव पर अज्ञात नकाबपोश शख्स वार करके फरार हो गया। कुल्हाड़ी के वार से युवती का पांव बुरी तरह से कट गया। वह सूरतगढ़ के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है। 

घटना की जांच कर रहे एएसआई रणवीर ने बताया कि घायल माया की सास विद्या देवी द्वारा दी गई रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments