केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश, डीएनए से होगी जयपुर के पायलट की पहचान
पिता बोले- यह घटना हम पर वज्र की तरह पड़ी, पूरा परिवार इससे लड़ रहा
केदारनाथ के पास गौरीकुंड में रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में जयपुर के पायलट राजवीर सिंह (37) की मौत हो गई। राजवीर के बड़े भाई चंद्रवीर सिंह चौहान शव लेने रुद्रप्रयाग पहुंच गए हैं। चंद्रवीर अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ रविवार शाम को निकले थे।
जानकारी के अनुसार आज डीएनए जांच के बाद चंद्रवीर सिंह को राजवीर सिंह चौहान की बॉडी दे दी जाएगी। इसके बाद परिवार तय करेगा कि अंतिम संस्कार कहां किया जाना है। परिवार मूलरूप से दौसा का रहने वाला है, लेकिन सालों से शास्त्री नगर में ही रह रहे हैं।
पायलट राजवीर सिंह के पिता गोविंद ने बताया- चंद्रवीर के जयपुर लौटने पर ही कुछ कहा जा सकता है। हम काफी टूट चुके हैं। हम पर वज्र पड़ा है। मेरा परिवार इससे लड़ रहा है।
केदारनाथ के पास गौरीकुंड में रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में जयपुर के पायलट राजवीर सिंह (37) की मौत हो गई। राजवीर के बड़े भाई चंद्रवीर सिंह चौहान शव लेने रुद्रप्रयाग पहुंच गए हैं। चंद्रवीर अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ रविवार शाम को निकले थे।
जानकारी के अनुसार आज डीएनए जांच के बाद चंद्रवीर सिंह को राजवीर सिंह चौहान की बॉडी दे दी जाएगी। इसके बाद परिवार तय करेगा कि अंतिम संस्कार कहां किया जाना है। परिवार मूलरूप से दौसा का रहने वाला है, लेकिन सालों से शास्त्री नगर में ही रह रहे हैं।
पायलट राजवीर सिंह के पिता गोविंद ने बताया- चंद्रवीर के जयपुर लौटने पर ही कुछ कहा जा सकता है। हम काफी टूट चुके हैं। हम पर वज्र पड़ा है। मेरा परिवार इससे लड़ रहा है।
No comments