Breaking News

अपना घर आश्रम में किया पौधारोपण

श्रीगंगानगर के अपना घर आश्रम, पठानवाला में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम बजाज, आश्रम पदाधिकारीगण, सदस्य व प्रभुजनों ने उत्साहपूर्वक फलदार और छायादार पौधों का पौधारोपण किया।
सचिव जगीर फरमा ने बताया कि यह आयोजन पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामूहिक भागीदारी से पृथ्वी को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गिरीश चौहान, बच्चू सिंह, दीपक सिंह, विष्णु, भोला सिंह, नीरज सिंह, ओमप्रकाश सिंह समेत कई सेवासाथी व प्रभुजन उपस्थित रहे।

No comments