Breaking News

व्यापारी से 5 लाख की रंगदारी वसूलते पकड़े गए आरोपी 9 जून तक रिमांड पर

श्रीगंगानगर में एक व्यापारी से 5 लाख रुपए की रंगदारी वसूलते बुधवार देर शाम सदर थाना इलाके में पकड़े गए चार बदमाशों राजकुमार उर्फ रॉकेट, कुलदीप, श्यामसुंदर और उसके भतीजे नीरज स्वामी को अदालत में पेश किया गया। पुलिस को पूछताछ करने तथा घटना में शामिल संभावित अन्य व्यक्तियों का पता लगाने के लिए 9 जून तक का रिमांड मिला है।
आरोपियों में श्यामसुंदर उसी व्यापारी का मुनीम है, जिससे रंगदारी वसूल की जा रही थी। पुलिस का दावा है कि व्यापारी से इन युवकों ने दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी।

No comments