प्रशासन और गुर्जर समाज के लोगों की बैठक:विजय बैंसला बोले- बैठक में पहुंचने वाले लोग संघर्ष समिति के नहीं, अगर सरकार को बात करनी है तो समाज के बीच आये
भरतपुर के पीलूपरा गांव में 8 जून को गुर्जर समाज की महापंचायत होगी। उससे पहले आज प्रशासन के अधिकारियों ने समाज के लोगों से वार्ता की दूसरी तरफ विजय बैंसला का कहना है कि जो लोग प्रशासन से वार्ता के लिए पहुंचे हैं। उन्हें मैं नहीं जानता क्योंकि अब अगर सरकार से वार्ता होगी तो, समाज के बीच होगी। सरकार से वार्ता बंद कमरे में नहीं होगी।
केदार गुर्जर ने बताया कि सरकार द्वारा लंबित मांगों पर गहनता से विचार हुआ है। कुछ त्रुटियां रहती हैं। जिला लेवल पर हमें 1 प्रतिशत नहीं मिल पा रहा है। कुछ स्कूटियां हैं जो छात्रों में वितरित नहीं की गई हैं। इस तरह की कई तकनीकी खामियां हैं उन पर हमारी प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा हुई है।
केदार गुर्जर ने बताया कि सरकार द्वारा लंबित मांगों पर गहनता से विचार हुआ है। कुछ त्रुटियां रहती हैं। जिला लेवल पर हमें 1 प्रतिशत नहीं मिल पा रहा है। कुछ स्कूटियां हैं जो छात्रों में वितरित नहीं की गई हैं। इस तरह की कई तकनीकी खामियां हैं उन पर हमारी प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा हुई है।
No comments