Breaking News

कोहला गांव की श्री हरिकृष्ण गोशाला में मुख्य द्वार का उद्घाटन

हनुमानगढ़ टाउन के समीपवर्ती गांव कोहला स्थित श्री हरिकृष्ण गोशाला में मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर गांव के प्रतिष्ठित मूंढ़ परिवार ने गोशाला के यह निर्माण पूर्ण राम मंूढ की द्वितीय पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे त्रिलोकचंद मूढ़,उनके पुत्र आत्माराम मूढ़ व सुरेश कुमार मूंढ़ ने करवाया है। गोशाला अध्यक्ष ओम ज्याणी ने बताया कि कोहला की इस गोशाला में मुख्य द्वार का निर्माण मूढ़ परिवार के सहयोग से संभव हो सका है। इससे पूर्व भी चौधरी चेतन राम मूंढ़ ने गौशाला के विकास के लिए तथा गांव के जरूरतमंद परिवारों को कृषि भूमि दान में दी थी। वनिर्मित मुख्य द्वार का उद्घाटन किया।

No comments