परिवार घर में सोया था, लाखों के जेवरात और नगदी चोरी
हनुमानगढ़ जिले के तलवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव बुरहानपुर में एक परिवार रात को घर में सोया हुआ था। फिर भी सोने-चांदी के जेवर सहित नगद राशि चोर बड़ी होशियारी से चुराकर ले गए। घर के मालिक को घटना के कुछ देर बाद ही नींद खुलने पर चोरी होने का पता चला। उसके शोर मचाने पर गांव के लोगों ने इधर-उधर भाग दौड़कर चोरों का पता लगाने के प्रयास किए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आशंका व्यक्त की गई है कि चोरों की संख्या आठ थी।
पुलिस के मुताबिक वारदात गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी रूपराम मेघवाल 9-10 जून की रात लगभग 11 बजे खाना खाकर घर के मुख्य दरवाजे के पास कूलर चला कर सोया था। उसकी पत्नी सरोज और 15 वर्षीय बेटी ममता घर में पीछे अंदर की तरफ सोए थे पुलिस ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा रूपराम ने खुला ही छोड़ रखा था। रात को किसी समय कर घर में चोर घुस गए। सोने- चांदी के आभूषण और कुछ अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।
पुलिस के मुताबिक वारदात गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी रूपराम मेघवाल 9-10 जून की रात लगभग 11 बजे खाना खाकर घर के मुख्य दरवाजे के पास कूलर चला कर सोया था। उसकी पत्नी सरोज और 15 वर्षीय बेटी ममता घर में पीछे अंदर की तरफ सोए थे पुलिस ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा रूपराम ने खुला ही छोड़ रखा था। रात को किसी समय कर घर में चोर घुस गए। सोने- चांदी के आभूषण और कुछ अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।
No comments