भरतपुर में गुर्जरों की महापंचायत कल, आंदोलन की भी चेतावनी
राजस्थान में गुर्जर आंदोलन की फिर से आहट हो रही है। सरकारी नौकरियों में 5 प्रतिशत आरक्षण के पूरे लाभ सहित कई मांगों को लेकर 8 जून को महापंचायत का ऐलान किया गया है। भरतपुर के पीलूपुरा में होने वाली महापंचायत को लेकर 300 गांवों में पीले चावल बांटे जा रहे हैं। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला की लीडरशिप में समाज के नेता घर-घर जा रहे हैं। गुर्जर आंदोलन की 17वीं बरसी पर विजय बैंसला ने महापंचायत की घोषणा की थी। इसके बाद से ही भरतपुर व आसपास के जिलों में मौजूद समिति के नेताओं पर नजर रखी जा रही है।
No comments