Breaking News

राजस्थान से दुबई तक बकरों की सप्लाई



लंबाई 7 फीट, वजन 120 किलो, कीमत डेढ़ लाख; डाइट में काजू, बादाम-दूध, एसी में सोता है
राजस्थान की सबसे बड़ी बकरा मंडी अजमेर से अहमदाबाद, मुंबई सहित दुबई तक बकरे भेजे जा रहे हैं। खासकर दुबई में राजस्थानी बकरों की डिमांड ज्यादा है। इनमें 7 फीट तक के बकरे शामिल हैं। डाइट में भी काजू, बादाम और दूध दिया जाता है। 120 किलो वजन के इस बकरे की कीमत एक लाख रुपए है। कुछ खास बकरों के नाम तो फिल्म स्टार सलमान, शाहरुख, आमिर तक रखे गए हैं।
ब्यावर रोड स्थित मंडी में 15 हजार से लेकर ढाई लाख रुपए तक के बकरे बिकते हैं।

No comments