गहलोत बोले: राजस्थान में हेल्थ स्कीम को तहस-नहस कर दिया
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को उदयपुर पहुंचे। यहां डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जनता के लिए चलाई हेल्थ स्कीम को तहस-नहस कर दिया गया। चिरंजीवी योजना को कमजोर कर दिया और आरजीएचएस योजना में नई-नई शर्तें डाल दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने वसुंधरा सरकार के कामों को तीनों कार्यकाल में बढ़ाया लेकिन ये सब कामों को रोक देते हैं।
No comments