श्रीगंगानगर में फादर्स डे की धूम, युवाओं में उत्साह
15 जून, रविवार को मनाए जाने वाले फादर्स डे को लेकर श्रीगंगानगर शहर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा वर्ग इस दिन को यादगार बनाने के लिए खास तैयारियों में जुटा है। कहीं गिफ्ट्स का सरप्राइज प्लान किया जा रहा है, तो कहीं स्वादिष्ट केकों के साथ फैमिली सेलिब्रेशन की तैयारियां जोरों पर हैं।
स्टोर संचालिका श्रीमती रीटा चमडिय़ा ने बताया कि इस फादर्स डे को खास बनाने के लिए चॉकलेट, रेड वेलवेट, बटरस्कॉच, पाइनएप्पल सहित कई फ्लेवर और थीम बेस्ड डिजाइन के केक तैयार किए गए हैं। 14 और 15 जून को ये केक स्टोर पर उपलब्ध रहेंगे।
स्टोर संचालिका श्रीमती रीटा चमडिय़ा ने बताया कि इस फादर्स डे को खास बनाने के लिए चॉकलेट, रेड वेलवेट, बटरस्कॉच, पाइनएप्पल सहित कई फ्लेवर और थीम बेस्ड डिजाइन के केक तैयार किए गए हैं। 14 और 15 जून को ये केक स्टोर पर उपलब्ध रहेंगे।
No comments