जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने किया वंदे भारत ट्रेन में सफर
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार सुबह नौगांव रेलवे स्टेशन से कटरा तक वंदे भारत ट्रेन में सफर किया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस ट्रेन से कटरा जा रहा हूं। यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा सौभाग्य है और इससे पर्यटकों को काफी फायदा होगा। सडक़ के रास्ते यात्रा करना मुश्किल हो जाता है और हवाई यात्रा के किराए बहुत ज्यादा हैं। ऐसे में यह ट्रेन हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून को इस ट्रेन का उद्घाटन किया था।
No comments