प्रदेश की भाजपा सरकार की उदासीनता के कारण श्रीगंगानगर के किसानों को नहीं मिल रहा सिंचाई पानी
श्रीगंगानगर के विभिन्न किसान संगठनों ने आरोप लगाया है कि राजस्थान की भाजपा सरकार की उदासीनता और नाकामी की वजह से ही फसलों की बिजाई के समय किसानों को पंजाब से पूरा पानी नहीं मिल रहा। किसानों को पूरा पानी दिए जाने की मांग को लेकर किसान संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जयपुर रवाना हुआ है, जो आज बुधवार को सिंचाई मंत्री सुरेश रावत, मुख्य सिंचाई सचिव अभय कुमार और जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरडा से मुलाकात करेगा।
किसान संगठनों ने कहा है कि इसी मुलाकात के बाद भी अगर सिंचाई पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं उपलब्ध करवाया गया तो फिर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। पंजाब जाने वाली मार्गो पर ही रास्ते जाम नहीं किए जाएंगे बल्कि रेलगाडिय़ां भी रोक दी जाएंगी।
किसान संगठनों ने कहा है कि इसी मुलाकात के बाद भी अगर सिंचाई पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं उपलब्ध करवाया गया तो फिर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। पंजाब जाने वाली मार्गो पर ही रास्ते जाम नहीं किए जाएंगे बल्कि रेलगाडिय़ां भी रोक दी जाएंगी।
No comments