Breaking News

प्रदेश की भाजपा सरकार की उदासीनता के कारण श्रीगंगानगर के किसानों को नहीं मिल रहा सिंचाई पानी

श्रीगंगानगर के विभिन्न किसान संगठनों ने आरोप लगाया है कि राजस्थान की भाजपा सरकार की उदासीनता और नाकामी की वजह से ही फसलों की बिजाई के समय किसानों को पंजाब से पूरा पानी नहीं मिल रहा। किसानों को पूरा पानी दिए जाने की मांग को लेकर किसान संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जयपुर रवाना हुआ है, जो आज बुधवार को सिंचाई मंत्री सुरेश रावत, मुख्य सिंचाई सचिव अभय कुमार और जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरडा से मुलाकात करेगा।
किसान संगठनों ने कहा है कि इसी मुलाकात के बाद भी अगर सिंचाई पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं उपलब्ध करवाया गया तो फिर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। पंजाब जाने वाली मार्गो पर ही रास्ते जाम नहीं किए जाएंगे बल्कि रेलगाडिय़ां भी रोक दी जाएंगी।

No comments