Breaking News

स्टूडेंट्स की बढ़ रही कोचिंग पर निर्भरता होगी कम, शिक्षा मंत्रालय ने किया कमेटी का गठन

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विद्यार्थियों की कोचिंग पर निर्भरता को कम करने तथा कोचिंग से जुड़े मुद्दों पर विचार करने के लिए 9 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी सरकार को सुझाव देगी कि कैसे मौजूदा शिक्षण व्यवस्था में बदलाव किया जाए कि स्टूडेंट की कोचिंग पर निर्भरता कम हो।
इस संबंध में केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की है। कमेटी के अध्यक्ष उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. विनीत जोशी होंगे। सीबीएसई के अध्यक्ष, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव, आइआइटी मद्रास, आइआइटी कानपुर, एनआइटी त्रिची, एनसीइआरटी के प्रतिनिधि, एक सदस्य केंद्रीय विद्यालय से स्कूल के प्रिंसिपल, एक-एक सदस्य नवोदय विद्यालय व निजी विद्यालय से कमेटी में होगा।

No comments