Breaking News

संभागीय आयुक्त ने किया सेखाला सीएचसी का औचक निरीक्षण

जोधपुर की संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने सेखाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने गुरुवार सुबह 9.50 बजे पोकरण में होने वाली उपखंड स्तरीय जन सुनवाई के लिए जाते समय सेखाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ.नखत राम सहित कुल 5 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। उपस्थिति रजिस्टर की जांच के बाद आयुक्त डॉ. सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जोधपुर को सभी अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा समयपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

No comments