जिला एवं सैशन न्यायाधीश ने केन्द्रीय कारागृह श्रीगंगानगर का औचक निरीक्षण किया
श्रीगंगानगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सैशन न्यायाधीश संजीव मागो ने गुरुवार को केन्द्रीय कारागृह श्रीगंगानगर का औचक निरीक्षण कर जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सजायाफ्ता और विचाराधीन बंदियों के बैरकों का दौरा कर साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दी, ताकि गर्मी में संक्रमण की संभावना कम हो।
निरीक्षण के दौरान मागो ने अपील से वंचित बंदियों के लिए नि:शुल्क विधिक सहायता के तहत अपील फॉर्म भरवाकर प्राधिकरण को भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही, किचन की जांच कर भोजन की गुणवत्ता और डाइट स्केल की समीक्षा की गई। इस अवसर पर एडीजे मुनेश चंद यादव, अधीक्षक अभिषेक शर्मा, कारापाल ओमप्रकाश और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मागो ने अपील से वंचित बंदियों के लिए नि:शुल्क विधिक सहायता के तहत अपील फॉर्म भरवाकर प्राधिकरण को भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही, किचन की जांच कर भोजन की गुणवत्ता और डाइट स्केल की समीक्षा की गई। इस अवसर पर एडीजे मुनेश चंद यादव, अधीक्षक अभिषेक शर्मा, कारापाल ओमप्रकाश और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments