नए सिरे से नहीं होगी दिल्ली दंगा मामलों की सुनवाई, हाईकोर्ट ने वापस लिया जज का ट्रांसफर
दिल्ली दंगा से जुड़ी बड़ी साजिश रचने के मामलों की सुनवाई में अब न देरी होगी और न ही इन्हें नए सिरे से सुना जाएगा। इस मामले में लंबे समय से सुनवाई कर रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर बाजपेयी का साकेत कोर्ट में किया गया स्थानांतरण दिल्ली हाईकोर्ट ने वापस ले लिया है।
मई माह में दिल्ली हाईकोर्ट में एएसजे समीर बाजपेयी का तबादला साकेत कोर्ट में कर दिया था। हालांकि, मामले की सुनवाई अंतिम चरण में होने के तथ्य को देखते हुए हाईकोर्ट ने उनका स्थानान्तरण वापस ले लिया।
मई माह में दिल्ली हाईकोर्ट में एएसजे समीर बाजपेयी का तबादला साकेत कोर्ट में कर दिया था। हालांकि, मामले की सुनवाई अंतिम चरण में होने के तथ्य को देखते हुए हाईकोर्ट ने उनका स्थानान्तरण वापस ले लिया।
No comments