दिल्ली आग हादसा:जान गंवाने वाले शख्स ने 3 को बचाया
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में शबद अपार्टमेंट की नौंवीं मंजिल के फ्लैट में मंगलवार को आग लग गई थी। बचने के लिए एक शख्स ने दो बच्चों के साथ बालकनी से छलांग लगा दी। शख्स की मौके पर ही जान चली गई जबकि बच्चों की अस्पताल में मौत हो गई।
तीनों की पहचान यश यादव (35 साल), आशिमा (बेटी, 12 साल) और शिवम (भतीजा, 10 साल) के रूप में हुई। चश्मदीदों ने बताया कि यश समय रहते घर से निकल गए थे। बाहर आने पर पता चला कि पत्नी ममता (33), बड़ा बेटा आदित्य (18), बेटी, भतीजा और पत्नी की बहन का छह महीने का बच्चा अंदर फंसा है। इसके बाद वे घर में घुसे और उन्हें ढूंढते हुए बालकनी तक पहुंचे। तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी।
तीनों की पहचान यश यादव (35 साल), आशिमा (बेटी, 12 साल) और शिवम (भतीजा, 10 साल) के रूप में हुई। चश्मदीदों ने बताया कि यश समय रहते घर से निकल गए थे। बाहर आने पर पता चला कि पत्नी ममता (33), बड़ा बेटा आदित्य (18), बेटी, भतीजा और पत्नी की बहन का छह महीने का बच्चा अंदर फंसा है। इसके बाद वे घर में घुसे और उन्हें ढूंढते हुए बालकनी तक पहुंचे। तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी।
No comments