Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय नजर आएगा गुलाबी नगर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुलाबी नगर योगमय नजर आएगा. 13 सार्वजनिक, पर्यटन और धर्मस्थलों पर विशेष योग कार्यक्रम होगा. कुल 9400 व्यक्ति योग कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. योग कार्यक्रम में व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी-सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति हुई. 
एसएमएस स्टेडियम में 3000, गलता जी मंदिर में 200, जल महल 1000 प्रतिभागी, हवा महल 100, अल्बर्ट हॉल 2000, सेंट्रल पार्क 600, गोविंद देव जी मंदिर 200, जयगढ़ 100, जवाहर सर्किल 700, बिरला मंदिर 600, सिटी पार्क मानसरोवर 200,  आमेर 600 और सिटी पैलेस में 100 प्रतिभागी योग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 

No comments