Breaking News

जिला अस्पताल में क्यूआर कोर्ड से रजिस्ट्रेशन नहीं

अलवर जिला अस्पताल में क्यूआर कोड से रजिस्ट्रेशन करने की नई व्यवस्था मरीजों के लिए परेशानी बन गई। यहां आमजन को क्यूआर कोड से रजिस्ट्रेशन की जानकारी देने वाला कोई नहीं है। न स्केनिंग कर पा रहे। जिसके कारण कोड से रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता है।
मरीज व परिजनों का कहना है कि क्यूआर कोड स्कैन करने में अधिक समय लग रहा है। जबकि पहले सीधी कतार में लगकर रजिस्ट्रेशन आसान होता था। कई बार स्कैन करने के बाद मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करने का निर्देश आता है, जिससे असुविधा और बढ़ जाती है। कुछ मरीजों के पास एंड्रॉइड मोबाइल ही नहीं होता।

No comments