Breaking News

खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने का आज अंतिम मौका:नहीं तो होगी वसूली की कार्रवाई

खाद्य विभाग के ÓÓगिव अपÓÓ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा योजना से स्वेच्छा से नाम हटवाने के लिए अपात्रों के पास आज 30 जून तक अंतिम मौका है। जिला रसद अधिकारी मोहन लाल देव ने बताया कि खाद्य विभाग ने गिव अप अभियान के तहत सरकारी कार्मिक, आयकर दाता, एक लाख से अधिक वार्षिक आय, चार पहिया निजी वाहन वाले अपात्र श्रेणी के परिवारों को स्वेच्छा से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवाने के लिए एक और अंतिम अवसर दिया था।
ऐसे में आज 30 जून तक अपात्र परिवार गिव अप के तहत आवेदन प्रस्तुत कर अपना नाम एनएफएसए योजना से हटवा सकते हैं। यदि इसके बाद भी इन अपात्रता के श्रेणी में आने वाले परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम नहीं हटवाते हैं तो वसूली संबंधी कार्रवाई की जाएगी।

No comments