Breaking News

जयपुर में बेकाबू कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली और खड़ी कार को मारी टक्कर

जयपुर के मानसरोवर इलाके में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार टकराने के बाद पलट गई और करीब 50 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार के पलटने के बाद वह आगे जाकर एक खड़ी कार से जा टकराई। यह टक्कर भी इतनी तेज थी कि खड़ी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 

No comments