शहर का बढ़ेगा सौन्दर्यकरण जेडीए बांटेगा 40 हजार पौधे
जयपुर शहर में हरियाली और सौन्दर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए जेडीए शहर के विभिन्न इलाकों में करीब ढाई लाख फल और छायादार पौधे लगाएगा। इसके साथ ही आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए करीब चालीस हजार पौधे वितरण भी करेगा। जेडीए आयुक्त आन्नदी ने बताया कि मानसून के दौरान राजधानी में 2 लाख 45 हजार पौधे लगाए जाएंगे, जो पिछले मानसून में लगाए पौधों की संख्या से तीन गुना अधिक है। इनमें से 40 हजार पौधे आमजन को रियायती दर पर वितरित किए जाएंगे। प्रत्येक व्यक्ति को आईडी पर अधिकतम 5 पौधे फल, फूल एवं छायादार प्रजाति के उपलब्ध करवाए जाएंगे।
No comments