एसएसी-जीडी में डमी कैंडिडेट बैठाने वाला स्टाफकर्मी गिरफ्तार
एसएसी-जीडी की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। अब एग्जाम सेंटर एसबीएस शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान का स्टाफकर्मी पकड़ा गया है। अब तक डमी कैंडिडेट सहित कुल 4 जने पकड़े गए है। वहीं असली कैंडिडेट सचिन मलिक और मास्टरमाइंड केंद्र संचालक संदीप फरार है।
बता दें कि परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित हुई थी। सीकर में स्क्चस् शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान सेंटर था, जिसमें फर्जीवाड़ा सामने आया। आरोपी को धोद पुलिस ने पकड़ा।
बता दें कि परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित हुई थी। सीकर में स्क्चस् शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान सेंटर था, जिसमें फर्जीवाड़ा सामने आया। आरोपी को धोद पुलिस ने पकड़ा।
No comments