Breaking News

नकली खाद मामला में कृषि विभाग के 11 अधिकारी सस्पेंड

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा द्वारा पिछले दिनों नकली खाद बीज के खिलाफ की गई छापेमारी के बाद भजन लाल सरकार एक्शन मोड में है। कृषि विभाग ने गंभीर लापरवाही और खाद एवं बीज कंपनियों से मिलीभगत के आरोप में दो अलग-अलग आदेश जारी करके में 11 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। 
इन अधिकारियों का ये निलंबन राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के नियम 13 (1) के तहत राज्यपाल की आज्ञा से किया गया हैं। निलंबन अवधि के दौरान सभी अधिकारियों का मुख्यालय कृषि आयुक्तालय, राजस्थान, जयपुर रहेगा और उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।
पहले आदेश के तहत, 8 अधिकारियों को किसानों को अमानक उर्वरक उपलब्ध कराने में उर्वरक विर्निमाण इकाई मालिकों के साथ सांठ-गांठ और कर्तव्य में गंभीर लापरवाही बरतने की प्रथम दृष्ट्या संलिप्तता के आरोप में निलंबित किया गया है।

No comments