Breaking News

राजस्थान रोडवेज ने जोड़ा 14वां धार्मिक स्थल

राजस्थान रोडवेज ने राजस्थान व अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों को जोडऩे के लिए एसी डीलक्स बस की सुविधा उपलबध करा रहा है। अब तक करीब 13 स्थानों पर एसी डीलक्स बस की सुविधा दी जा चुकी है। अब राजस्थान रोडवेज ने एक और धार्मिक स्थल के लिए एसी डीलक्स बस की सौगात दी है। अब धार्मिक यात्रा करने वाले यात्री एसी डीलक्स बस में आरामदायक यात्रा कर सकेंगे। यह बार रोडवेज ने यह सौगात कैलीदेवी के लिए दी है। अब राजस्थान रोडवेज ने 14 स्थानों पर एसी डीलक्स की सुविधा उपलब्ध करा दी है। ऐसे में यात्री भीषण गर्मी में एसी डीलक्स में बैठकर धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।

No comments