Breaking News

लॉयन्स क्लब सनराइज--

लॉयन्स क्लब 'सनराइजÓ का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233-ई-1 की शाखा लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर 'सनराईजÓ की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष लॉयन नितिन खारीवाल ने बताया कि सुखाडिय़ा नगर स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित सदस्य एमजेएफ लायन प्रदीप बंसल 'शेरेवालाÓ को प्रांतीय सचिव बनने पर सदस्यों ने फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया।

No comments