Breaking News

पाली में नगर निगम जुटी मछलियों को बचाने

पाली के चादर वाले बालाजी मंदिर के पीछ लाखोटिया तालाब के तीसरे हिस्से में मछलियों को जाल से पकड़कर गुरुवार को नगर निगम की टीम तालाब के साफ पानी में छोड़ते नजर आई ताकि मछलियों को मरने से बचाया जा सके। इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने भी यहां के पानी के सैंपल लिए है ताकि पता लगाया जा सके कि लाखोटिया तालाब के तीसरे हिस्से में नाले से लीकेज होकर जो पानी मिला है। उसमें फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त पानी तो नहीं है।

No comments