पाली में नगर निगम जुटी मछलियों को बचाने
पाली के चादर वाले बालाजी मंदिर के पीछ लाखोटिया तालाब के तीसरे हिस्से में मछलियों को जाल से पकड़कर गुरुवार को नगर निगम की टीम तालाब के साफ पानी में छोड़ते नजर आई ताकि मछलियों को मरने से बचाया जा सके। इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने भी यहां के पानी के सैंपल लिए है ताकि पता लगाया जा सके कि लाखोटिया तालाब के तीसरे हिस्से में नाले से लीकेज होकर जो पानी मिला है। उसमें फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त पानी तो नहीं है।
No comments