ईरान और इजराइल से करीब 3100 भारतीयों को निकाला गया: विदेश मंत्रालय
भारत ने ईरान और इजराइल से मंगलवार को अपने 1,100 से अधिक नागरिकों को निकाला। इन दोनों देशों से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए शुरू किये गए 'ऑपरेशन सिंधुÓ के तहत अब तक 3,170 लोगों को सुरक्षित वापस लाया गया है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के भारी-भरकम सी-17 विमान का उपयोग करते हुए 400 से अधिक लोगों को इजराइल से वापस लाया, जिन्हें पहले इजराइल से भूमि मार्ग से जॉर्डन और मिस्र ले जाया गया था।
मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के भारी-भरकम सी-17 विमान का उपयोग करते हुए 400 से अधिक लोगों को इजराइल से वापस लाया, जिन्हें पहले इजराइल से भूमि मार्ग से जॉर्डन और मिस्र ले जाया गया था।
No comments