Breaking News

लॉ स्टूडेंट ने रची 30 लाख की चोरी की साजिश:दोस्त को नौकरानी बनाकर भेजा,

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक महिला लॉ की छात्रा ने फिल्मी अंदाज में 30 लाख रुपए की चोरी की साजिश रची। उसने अपनी दोस्त को नकली पहचान के साथ एक डॉक्टर के घर में घरेलू सहायिका बनाकर भेजा और महज दो दिन बाद ही 30 लाख रुपए नकद और मोबाइल लेकर फरार हो गई। पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया कि 'तनवीर कौरÓ असली नाम नहीं था। शिल्पी ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए खुद को तनवीर कौर बताकर एक एजेंसी से घरेलू सहायिका की नौकरी पाई थी। लॉ स्टूडेंट रजनी ने शिल्पी और एक अन्य साथी नेहा सामल्टी के साथ पूरे अपराध की योजना बनाई थी।

No comments