मिलावटखोरों पर सात लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना
खाद्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाली फर्मों पर बीकानेर जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। दूध, दही,घी, मावा और रिफाइंड कोकोनट ऑयल के सैंपल निम्न मानक (सब स्टैंडर्ड) पाए जाने और मूंग पापड़ मिस ब्रांड पाए जाने पर एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत की कोर्ट ने संबंधित फर्मों पर 7 लाख 75 हजार का जुर्माना लगाया है। एडीएम प्रशासन कुमावत ने बताया कि बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फर्म मैसर्स मोहन लाल आशीष कुमार, लक्ष्मीनाथ घाटी बड़ा बाजार स्थित फर्म मैसर्स लालजी दूध भंडार, लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड पर स्थित फर्म मैसर्स गायत्री दूध भंडार, गंगाशहर के चोपड़ा बाड़ी रास्ता स्थित मैसर्स वकील मावा भंडार और नोखा में फर्म मैसर्स बीकानेर मावा भंडार व मैसर्स जसनाथ मिल्क भंडार पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
No comments