गोविंद देवजी मंदिर में फोटोग्राफी-वीडियो पर पाबंदी, चलते हुए करने होंगे दर्शन
जयपुर शहर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में भी अब हर रविवार, एकादशी और कार्तिक माह सहित प्रमुख पर्वों पर खाटू श्यामजी, सालासर बालाजी और सांवलिया सेठ मंदिर की तर्ज पर दर्शन होंगे। इसके तहत इन दिनों में मंदिर छावन में फोटोग्राफी और वीडियो बनाने के साथ ही बैठने-रुकने पर भी पाबंदी रहेगी। साथ ही भक्तों को चलते हुए ही ठाकुरजी के दर्शन करने होंगे। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संया के मद्देनजर मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने नई दर्शन व्यवस्था को अंतिम रूप दिया।
No comments