धौलपुर में फायर एनओसी के लिए आवेदन करने वाले का होटल सीज
धौलपुर नगर परिषद की ओर से गई कार्रवाई ने विवाद खड़ा कर दिया है। मंगलवार देर शाम को कोतवाली थाने के पास स्थित एक निजी होटल और उसमें चल रहे अस्पताल को नगर परिषद ने सीज कर दिया। नगर परिषद की टीम नाले की सफाई के लिए पहुंची थी, लेकिन टीम ने नाला सफाई छोडकऱ होटल और अस्पताल को फायर एनओसी न होने के कारण सीज कर दिया। होटल मालिक गौरव गर्ग ने नगर परिषद की टीम को फायर एनओसी के लिए जमा किए गए आवेदन की प्रति दिखाई। नगर परिषद के आरआई रजत जैन ने होटल में चल रहे निजी अस्पताल को अवैध बताया।
No comments