रींगस में चोरों ने दान पात्र बनाया निशाना
रींगस शहर में चोरों ने दो मंदिरों को निशाना बनाया। खाटूश्यामजी मोड़ पर स्थित श्री सीताराम गोशाला शिव मंदिर और रेलवे फाटक संख्या 108 के पास स्थित चमत्कारेश्वर शिव मंदिर में चोरी की वारदात हुई। गोशाला मैनेजर मोहन सिंह ने बताया-चोरों ने राम दरबार मंदिर का शीशा तोड़ा। शिव मंदिर और गोशाला के गौ ग्रास टेंपो के दानपात्र से राशि चुरा ली। चोरी का पता तब चला जब सुबह महिलाएं पूजा के लिए मंदिर पहुंचीं। चमत्कारेश्वर शिव मंदिर में चोरों ने ताला तोडकऱ दानपात्र से राशि, चांदी का छत्र और पूजा सामान चुरा लिया। स्थानीय निवासी सतीश कुमार ने यह जानकारी दी।
No comments