Breaking News

राजा मर्डर केस का रीक्रिएशन करने निकली शिलॉन्ग पुलिस

शिलॉन्ग पुलिस सोनम और दूसरे आरोपियों को लेकर राजा मर्डर केस का रीक्रिएशन करने सोहरा के लिए निकली है। मेघालय की डीजीपी इदाशिशा नोंग्रांग ने कहा- जांच अधिकारी हत्या का कारण केवल लव ट्राएंगल ही नहीं मान रहे हैं। यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिनों के भीतर ही सोनम अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पैदा कर ले। हम इस हत्या के सभी संभावित एंगल की जांच कर रहे हैं। हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं।

No comments