Breaking News

चाय बेचने वाले का कीपैड मोबाइल चोरी... बैंक खाते से उड़े 2.36 लाख रुपये

पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर बस स्टैंड के पास चाय की टपरी चलाने वाले शख्स का कीपैड का मोबाइल चोरी हो गया। मोबाइल नंबर बैंक से लिंक था। चाय बेचने वाले ने कभी उस नंबर से यूपीआई का इस्तेमाल नहीं किया था। ठग ने उस चोरी के मोबाइल की सिम से चाय वाले के खाते से खाते से 2.36 लाख रुपये निकाल लिए।
उत्तरी पूर्वी जिले के साइबर सेल ने ठग को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान वेलकम निवासी मोहम्मद मोनिश के रूप में हुई है। इसके पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन व दो सिमकार्ड बरामद किए हैं। 35 हजार रुपये बैंक खाते में फ्रीज करवाए हैं। पकड़ा गया ठग बदमाशों से चोरी व झपटमारी के मोबाइल खरीदता था।

No comments