Breaking News

राजस्थान में चर्चित आईपीएस ने एडीजी रैंक अधिकारी पर दर्ज करवाया मामला



सीएस सुंधाश पंत भी लगे गंभीर आरोप
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पंकज चौधरी फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अतिरिक्त महानिदेशक संजीव नार्जरी पर वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीआर) में ग्रेडिंग कम करने का आरोप लगाते हुए केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) में अपील दायर की है। उन्होंने मुख्य सचवि को भी इस मामले में शामलि कयिा है।
उन्होंने अपील में कहा है कि चौधरी को एपीआर में अक्टूबर 2022 में पुन: पदभार संभालने के बाद 2022-23 व 2024-25 में 9 से अधिक अंक दिए गए, जबकि 2023-24 में कई अवॉर्ड मिलने और 30 जिलों का दौरा करने के बावजूद अतिरिक्त महानिदेशक संजीव कुमार नार्जरी ने सात ही अंक दिए।

No comments