Breaking News

सीकर में रोडवेज बस सारथी हड़ताल पर



जयपुर-दिल्ली सहित 25 रूट ठप, रोडवेज को हर दिन लाखों का नुकसान
राजस्थान रोडवेज के बस सारथियों की हड़ताल ने सीकर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह से चरमरा दिया है। पिछले 5 दिनों से सीकर डिपो के 25 बस सारथी रूट पर नहीं जा रहे, जिससे खंडेला, नावां, डीडवाना, कुचामन, दांता, अजमेर, जयपुर-चूरू, सुजानगढ़ और दिल्ली जैसे महत्वपूर्ण रूटों पर बस सेवाएं ठप हो गई हैं। इससे यात्रियों को मजबूरन निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है तो वहीं रोडवेज को हर दिन लाखों का नुकसान हो रहा है।

No comments